खुद के व्हाट्सएप स्टीकर कैसे बनाएं

How to make own whatsapp sticker 

दोस्तों sticker के बारे में आप सब जानते होंगे दिखने में बड़े ही आकर्षक लगते हैं PNG फोटो स्टीकर का ही एक रूप है !लेकिन दोस्तों png फोटो को whatsapp पर भेजने पर ये sticker जैसी नहीं दिखती ये फोटो जैसा ही बरताव करती है!
तो दोस्तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको आपके खुद के whatsapp sticker बनाना सिखाउंगा जिसे आप अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड को भेज सकते हैं ! अगर आपका दोस्त या गर्लफ्रेंड पूछे कि यह कैसे बनाया है तो मेरी इस पोस्ट का लिंक जरूर सेंड कर देना ! करोगे ना !

Customize own whatsapp sticker 

1. खुद के Whatsapp sticker बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Picsart एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा !
2. Picsart में अपनी कोई भी फोटो Open करो जिसका आपको whatsapp sticker बनाना है ! Open करने के बाद cutout पर क्लिक करके फोटो को png में बदल लेना हैं !
इसी तरह आपको अपनी तीन फोटो को png में बदलना है !तीनों को png में बदलने के बाद तीनों फोटो को एक new folder में सेव कर लेना है !

3. इतना काम करने के बाद आपको गूगल प्ले स्टोर से “Personal sticker for whatsapp” एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी है !  
एप्लिकेशन Open करने पर आपकी png फोटो वाला फोल्डर एप में दिखाई देगा ! उसके सामने Add का ऑप्शन होगा जिस पर क्लिक करके Add कर देना है !
4. इतना करने के बाद आपको whatsapp Open करना है फिर जिसे चाहो उसे आप स्टीकर भेज सकते हो ! स्टीकर भेजने के लिए smily पर क्लिक करना है फिर स्टीकर का ऑप्शन आ जाएगा!