आज हम यहां बात कर रहे हैं बिटकॉइन की
बिटकॉईन में मात्र कुछ रूपये लगाकर बहुत सारे लोग करोड़पति अरबपति बन गए ! ये कोई मजाक नहीं है ईस पोस्ट को पुरा पढने के बाद आप भी यह समझ जाएंगें !
जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि बिटकॉइन का अविष्कार 2009 में हुआ था उस समय एक बिटकॉइन की कीमत मात्र $0.003 (15 पैसे) थी ! जो अब लगभग $6400 के आसपास है दिसंबर 2017 में 1 बिटकॉइन की कीमत $19800 तक चली गई थी !
शुरूआत में 1 बिटकॉइन की कीमत $0.003 थी जो धीरे धीरे लगातार कुछ इस तरह बढ़ती गई
मार्च 2009 – $0.003
मई 2010 – $0.01
फ़रवरी 2011 – $1
दिसम्बर 2012 – $13
अप्रैल 2013 – $266
जनवरी 2014 – $750
मार्च 2015 – $200 – $300
अक्टूबर 2016 – $600- $700
मई 2017 -$2000
अगस्त 2017 -$4400
नवंबर 2017 -$8000
दिसम्बर 2017 -$19800
आज 1 नवम्बर 2018 – $6400
ऊपर जो मैंने आंकड़े बताए हैं, यहां मैंने सिर्फ लगातार बढ़ने के ही आंकड़े बताए हैं ! इस समय अंतराल में कई बार बिटकॉइन की कीमत बढ़ी और कई बार बिटकॉइन की कीमत घटी !
बिटकॉइन की पिछले 10 साल की कीमत बताने के पीछे कारण यही है कि जब भी बिटकॉइन ऊपर बड़ा तो फिर से नीचे जरूर आया है ! हर साल बिटकॉइन ऊपर बढ़ता और फिर नीचे आता फिर कुछ दिन वही पर स्थिर रहता और फिर से ऊपर बढ़ता है! कभी 5 महीने का टाइम लेता तो कभी 6 महीने का टाइम तो कभी पूरा 1 साल !
बिटकॉइन से कुछ लोग करोड़पति बन गए
मान लिजिए किसी ने 2009 में 34 बिटकॉइन खरीदें तो उसे 34 बिटकॉइन सिर्फ ₹5 में मिल गए ! आज उन्हीं 34 बिटकॉइन की कीमत एक करोड़ 61 लाख रुपए हैं!
और इन्हीं 34 बिटकॉइन की कीमत दिसंबर 2017 में लगभग 5 करोड़ के आसपास थी क्योंकि उस समय 1 बिटकॉइन की कीमत $19800 के आसपास थी!
2009 में – 34 Bitcoin = 34 x 0.15 = 5.10 रूपये
2018 में – 34 Bitcoin = 34 x 4,80,000 = 1करोड़ 61 लाख रूपये
2009 से अब तक बिटकॉइन की कीमत में लगातार उतार चढाव होता रहा है ! 2018 में बिटकॉइन की कीमत लगातार घट रही है अब 2 महिने से बिटकॉइन $5500 से $6500 के बीच चल रहा है!
बिटकॉइन की कीमत बढती कैसे हैं
बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी हैं जो क्रिप्टोग्राफ़ी पर आधारित हैं जिसकी संख्या 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा नहीं हो सकती! जब क्रिप्टो बाजार में ईसके खरीदार बढ जाते हैं तो मांग अधिक होने से बिटकॉइन की कीमत बढने लगती है !
2018 में बिटकॉइन की किमत घटने के कारण
बिटकॉइन में अगस्त 2017 से उछाल आना शुरू हुआ और दिसम्बर में उसने अपना ऑल टाईम हाई प्राईस को छुआ ! लेकिन उसी दौरान बिटकॉइन को कई देशों में बैन कर दिया गया हालांकि कुछ देशो ने ईसे वैध भी करार दिया!
बिटकॉइन में अगस्त 2017 से उछाल आना शुरू हुआ और दिसम्बर में उसने अपना ऑल टाईम हाई प्राईस को छुआ ! लेकिन उसी दौरान बिटकॉइन को कई देशों में बैन कर दिया गया हालांकि कुछ देशो ने ईसे वैध भी करार दिया!
कुछ बड़े लोगों ने ईसे एक बुलबुला बताया जो कभी भी फट सकता है ! ईस तरह की नकारात्मक टिपण्णियों के कारण लोगों को डर लगने लगा और बिटकॉईन बेचना शुरू कर दिया! लगातार बेचने से बिटकॉइन की कीमत गिरना शुरू हो गई!
दुसरी तरफ कुछ बड़े लोग या कंपनी जो ईस अमुल्य चीज को पहले सस्ते में खरीद नहीं पाए थे! उन्होने भी लगातार नकारात्मक बयान देकर बिटकॉइन की कीमत को गिराया ताकि सस्ता होने पर खरीद सके!
बिटकॉइन को लोगों के बीच प्रसिध्द होता देख कई देशों की सरकारों ने बिटकॉइन एक्सचैंज को बेंको से लेन देन पर रोक लगा दी, जिससे लोग बिटकॉइन खरीद नहीं पा रहे थे इस कारण भी बिटकॉइन की कीमत काफी गिरी!
Note :- दोस्तों मैं आपको Bitcoin में या cryptocurrency में इनवेस्ट करने को नहीं कह रहा हूँ! मैंने सिर्फ Bitcoin के भुतकाल के बारे में बताया है कि bitcoin अभी तक एक अच्छा इनवेस्टमेंट साबित हुआ है ! अगर आप इसमें इनवेस्ट करते हैं, तो ये आपकी खुद की जिमेदारी होगी! किसी भी लाभ या हानी की हम कोई जिमेदारी नहीं लेते हैं !
No comments:
Post a Comment
कोई शिकायत, कोई सवाल हो तो comment में पूछो