What is Auto Blogging, How we can earn money from Auto Blogging in Hindi

Blogging एक ऐसी चीज है जिसके माध्यम से हम लेख लिखकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं ! Blogging के भी कई प्रकार होते हैं जैसे – micro niche blogging, auto blogging आदी !
आज की इस पोस्ट में हम Auto blogging के बारे में बात करेंगें कि Auto blogging क्या है, इसे कैसे करते हैं, इससे हम कितने पैसे कमा सकते हैं आदी!
तो दोस्तों Auto blogging नाम से ही पता चलता है कि यह एक ऑटोमेटिक ब्लॉग है, इसमें एक बार कुछ सेंटिग करने के बाद रोजाना ऑटोमेटिक ब्लॉग पोस्ट होती रहेगी! आपने देखा होगा कई सारी news website होती है जो रोजाना 100 , 200 या 500 पोस्ट करती हैं ! इन्ही वेबसाईट में एक RSS feed होता है जिसकी कुछ सेंटिग अपने ब्लॉग में कर देने से उस news website की कुछ पोस्ट अपने ब्लॉग पर भी ऑटोमेटिक पोस्ट होती रहेगी! Auto blogging एक कॉपी कटेंट है जो प्राथमिक website की पोस्ट की हुबहु पोस्ट आपके ब्लॉग पर करता है !

How I can earn money from Auto blogging in Hindi
What is auto blogging in Hindi

तो दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि हम Auto Blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं? कुछ लोग दावा करते हैं कि auto blogging से हम बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, तो दोस्तों ये बात कुछ हद तक सही भी है और कुछ हद तक गलत भी है कैसे आईये जानते हैं :- 

Auto Blogging सही कैसे हैं ?

मान लीजिए आप कई दिनों या महिनों से कोई ब्लॉग चला रहे हो जिस पर आपका Adsense Approv है और अच्छा खासा Organic traffic भी मिल रहा हो ! लेकिन दोस्तों अभी आपके पास पोस्ट लिखने का समय नहीं है या फिर आप किसी भी कारण पोस्ट नहीं लिख पा रहे हो ! और आप चाहते हो कि आपके Visitors को लगातार कटेंट मिलता रहे, तो दोस्तों आप अपने ब्लॉग से मिलते जुलते ब्लॉग से Auto blogging कर सकते हो ! जिससे कि आपके visitors को नया नया कटेंट भी मिलता रहेगा आपका ब्लॉग भी एक्टिव चलता रहेगा और ब्लॉग से आपकी इनकम भी होती रहेगी !

Auto blogging करने से कुछ ही समय में आपके ब्लॉग पर बहुत सारी पोस्ट हो जाती है जो हम सामान्यतया इतनी सारी पोस्ट नहीं लिख पाते !

Auto Blogging गलत कैसे है ?

अगर आप एक बिलकुल New Blogger है तो Auto blogging आपके किसी काम का नहीं है ! क्योंकि जैसा कि आप जानते हैं कि Auto Blogging में पहली वाली website का हुबहु कॉपी कटेंट आपके ब्लॉग पर पोस्ट होता रहता है, और Google कभी भी कॉपी कटेंट को index नहीं करता है ! अगर Google आपके कंटेंट को index ही नहीं करेगा तो आपका कंटेंट कभी भी google search results में नहीं आ पाएगा ! जिससे कि आपको कभी भी organic traffic नहीं मिल पाएगा! और जैसा कि आप सब जानते हैं कि जब तक आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर organic traffic नहीं होगी google आपको कभी भी Adsense approval नहीं देगा !
दुसरी ओर अगर आप Auto blogging को चुनते हैं तो आप आलसी बनते जाएंगे और कुछ नया सीख नहीं पाएगें ! आपके लिखने की क्षमता का भी विकास नहीं होगा!
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि Auto blogging नये bloggers के किसी काम की नहीं हैं ! अगर आप blogging में नए है फिर भी आप auto blogging चुनते हैं, तो आप यहां से 4 महिना, 5 महिना यहां तक कि 1या 2 साल तक कभी भी कुछ नहीं कमा पाएंगें!  आप अपने खुद का कटेंट बनाए शुरूआत में थोड़ी दिक्कत आ सकती हैं पर धीरे धीरे आपकी जानकारी बढती जाएगी और आप अच्छे पैसे भी कमा पाएंगें !