Google Assistant Kya Hai?
Techni Tech में आपका स्वागत है। दोस्तों आज हम बात करेंगे Ok Google के बारे में, जो फीचर आजकल हर एक स्मार्टफोन में होता है। लेकिन हम इसे ज्यादा यूज़ नही करते। तो आज मैं इसी के ऊपर आपको इसे यूज़ करने के कुछ आसान से तरीके बताऊंगा, जिनसे आपके कुछ काम जल्दी हो सकते हैं। आजकल की युवा पीढ़ी काफी सुस्त है hahah सही कहा ना मैंने, तो इनके तो भाई मजे हैं। क्योंकि ये तो बैठे बैठे अपना काम फ़ोन से करवाएंगे। तो चलिए Google Assistant कुछ अच्छे Commands के बारे में बात करते हैं।
OK, Google: Google Assistant Kya Hai? Aur Kaise Use Karein?
OK Google, Call and Text
यह सबसे आसान है, अगर आपने इस फीचर का उपयोग ना किया हो तो अभी try कर लीजिये। Google Assistant आपके Contact List से किसीको भी कॉल कर सकता है, आपको बस उस contact नाम पुकारना है, और कॉल लग जाएगी। और अगर उस इंसान के एक से ज्यादा नंबर हैं तो वह आपको चुनने को कहेगा।
और ऐसे ही आप Text कमांड भी try कर सकते है किसीको text मेसज भेजना हो तो। मतलब Google भैय्या आप हमे और आलसी बनाओ हैं। haha कभी कभी समझ ही नही आता हम स्मार्ट बन रहे हैं या कोई हमें आलसी बना रहा है। hahah खैर जो भी हो, हमारा काम वक़्त से पहले हो रहा है तो वो चीज अच्छी ही होगी ना।
जैसे की बोल दो, “हितेश ‘मैं बस रास्ते में ही हूँ आ रहा हूं।’ इसके बाद वो आपको App चुनने को कहेगा और आप चाहे तो text एडिट भी कर सकते हैं।
OK Google, Let’s Navigate
ये तो भैय्या काफी काम में आनेवाली चीज है, यानी कहीं ट्रैफिक में अटक गए या आपको किसी area का नाम पता ना हो तो ये गूगल भाईसाहब आपकी मदत करेंगे।
इसके लिए आपकी इसमे “Where I Am” बोलना है। तो ऐसे में गूगल आपको आपका सही direction दिखायेगा।
इसके लिए आपकी इसमे “Where I Am” बोलना है। तो ऐसे में गूगल आपको आपका सही direction दिखायेगा।
आपको कहीं जाना है तो आप बस उस जगह का नाम पुकारलो, गूगल आपको ले चलेगा,
अगर आप पैदल चल रहे हो और आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जरूरत है यानी बस या ट्रैन की तो इसकी भी सुविधा इसमे मौजूद है। आपको बस “Next Train To” Next Bus To” बोलना है। Google को ऐसे ही सब नंबर एक नही बुलाते, भाई solution ही कमाल के निकालते हैं ये।
OK Google, Create Reminders and Events
तो भाई अगर आपको भुलने की बीमारी है या आप भुल्लकड़ हैं तो ये फीचर आपके काफ काम आनेवाला है।hahah आपको बस “Remind Me”और आगे जिसका भी रिमाइंडर चाहते उसके बारे में बोल दो। उसके बाद गूगल आपको सब याद दिला देगा हैं, इसको और कुछ काम तो है ही नही, अब चिजे भी गूगल ही याद दिलाये, आलसियों कुछ कर लो, माँ को बोलो बादाम खिलाये। hahah
अगर आप show me my reminders बोलते हैं तो यह आपको सारे reminders याद दिलाएगा। पतियों को तो यह बहुत काम आएगा क्योंकि उनकी वाली जो कहती होंगी, “अजी आते आते बाजार से अंडे लेते आना” अब ये किसको याद रहे हैं?? लेकिन अब Google Assistant की वजह से सब याद रहेगा। hahaha
OK Google, Open an App or Website
अब आप वेबसाइट या App भी बोलकर ओपन कर सकते हैं। उंगली टच करने से भी फुरसत मिलेगी अब आपको। मुझे पता है ये तो पक्का आप सब try करके देखोगे,सारा दिन इस App से उस app में जो घूमते रहते हो।hahaha इसके लिए आपको बस App या वेबसाइट का नाम लेना है। जैसे की Go to toaagyeaap.com
OK Google, Send an Email
भाई आप ईमेल भी भेज सकते हो। मतलब आपके ज्यादा से ज्यादा जरूरी काम आप बस बोलकर खतम कर सकते हो। आपको बस Email या send email बोलना है। इसके बाद आप टाइप करके ईमेल भेज सकते हैं।
Assistant Kya Hai? Aur Kaise Use Karein?
OK Google, Translate
अब आप Translate भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिये आपकी Google Translate App की जरूरत है जो आपके फोन में installed रहना चाहिए।
अब app खोलने के बाद “how do you say hello in German” or translate in Spanish बोलकर मजे ले सकते हैं। क्या पता किसने spanish गिर्लफ्रेंड पटा रखी हो। यूज़ कर लियो भाई। hahah
भातोईयों अंत में बस इतना ही कहूंगा की, इतने सारे उपयोग हैं Ok Google” Google Assistant के, तो हो जाओ शुरू और अपना कीमती वक़्त बचाओ।
No comments:
Post a Comment
कोई शिकायत, कोई सवाल हो तो comment में पूछो