दोस्तों एवं दोस्तों की GF आप सभी को अपना खुद का वेबसाइट बनाने के लिए सोचते है लेकिन आपको पता ही होगा की उसके लिए भी आपको पैसे देने होंगे लेकिन आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप फ्री में खुद का वेबसाइट बना सकते है तो चलिए जानते है:-
तो सबसे पहले आप अपना ब्राउज़र open करे और url डाले http://blogger.com
तो सबसे पहले आप ब्लॉगर में लॉगिन करे और blogger account बना ले
Account बनाने के बाद आपको create a blog पर क्लिक करे
फिर आपको अपने साइट का नाम और जैसा यूआरएल आप चाहते है दाल दे फिर create blog पर क्लिक करे
बस आपका साइट बन जाएगा जिसमे आप अपना पोस्ट दाल सकते है और ad लगाकर पैसे कमा सकते हो।
उम्मीद है पोस्ट आपको अच्छा लगा तो शेयर कर दे।
No comments:
Post a Comment
कोई शिकायत, कोई सवाल हो तो comment में पूछो