Techni Tech is the free technical helper for you in hindi We are here you don't care

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, January 24, 2019

Airtel ka 4g phone surf ₹1000 me

Techni Tech me aapka swagat hai.
ईस बार Airtel जियो को टकर देने के लिए अपना नया Airtel 4G स्मार्टफ़ोन लाँच करने वाला है, जिसकी कीमत 1000 रुपये से भी  कम रहने वाली है।
कई बार देखने को मिला है, कि जब भी जियो कोई नई स्कीम या कोई नया फोन लाँच करता है, तो एयरटेल भी उसके पिछे वही काम करता नजर आता है।  इसलिए इस बार जियो को पछाड़ने के लिए Airtel 4G स्मारटफोन जल्दी ही लाँच करने वाला है।
हालांकि एयरटेल ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन एयरटेल कुछ कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है जो सस्ते में 4जी स्मार्टफोन बनाती है।  ऐसे में एयरटेल के उन ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है जो अभी तक 2G और 3G इस्तेमाल कर रहे हैं।

एयरटेल कैसे दे सकता है जियो को टकर

अभी तक किसी भी 4G volte स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹2000 से लेकर ₹4000 तक है लेकिन अगर एयरटेल 4G फोन को ₹1000 से कम कीमत पर लॉन्च करता है और साथ ही में कुछ ऑफर भी दे देता है तो जिओ को काफी टककर भी दे सकता है क्योंकि अब तक जियो का जो फोन बाजार में है वह फीचर फोन है ऐसे में अगर एयरटेल 4G स्मार्टफोन कम कीमत में लॉन्च करता है तो यह जियो के लिए काफी बड़ी चुनौती होगी।

Airtel 4G smartphone
Airtel will launch 4G smartphone

क्या एयरटेल को फायदा होगा

एयरटेल ने पिछले साल 4जी सेवा शुरू की थी। अब तक एयरटेल के 30 फ़ीसदी ग्राहक 4G सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।  लेकिन 70 फीसदी ग्राहक अभी भी 2G और 3G का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अगर एयरटेल इतनी कम कीमत पर 4G स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो बाकी बचे 70 फ़ीसदी लोग भी इसे जरूर खरीदेंगे।  जिससे कि एयरटेल को काफी फायदा होने की संभावना है।
बता दे कि, इससे पहले Airtel ने लावा और कार्बन के साथ साझेदारी के तहत कई फोन को डिस्काउंट पर बेचा है। एयरटेल ने सेल्कॉन के साथ साझेदारी के तहत ग्राहकों को 1,349 रुपये की इफेक्टिव प्राइस पर 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराया था, हालांकि फोन की वास्तिवक कीमत 3,500 रुपये थी।
हालांकि,  एयरटेल ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।  लेकिन जैसे ही कोई अपडेट आएगी हम आपको जरूर अवगत कराएंगे।

No comments:

Post a Comment

कोई शिकायत, कोई सवाल हो तो comment में पूछो

Post Top Ad

Your Ad Spot