Techni Tech में आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम iPhone के बारे में जानेंगे आप iphone का नाम तो सुन ही होगा
डिया को चलाया जा सकता है। आईफ़ोन का नवीनतम संस्करण iphone10 है। जो की स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के बीच में प्रसिद्ध है।
उम्मीद है आपको post अच्छा लगा तो शेयर करो
धन्यवाद्
आईफोन क्या है?
आईफ़ोन Apple Inc द्वारा बनाया गया एक मोबाइल फ़ोन है। यह smartphone की श्रेणी में आता है। इसमें इन्टरनेट तथा मल्टीमीडिया को चलाया जा सकता है। आईफ़ोन का नवीनतम संस्करण iphone10 है। जो की स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के बीच में प्रसिद्ध है।
हिंदी समर्थन
आईफ़ोन में आंशिक हिन्दी समर्थन होता है। हिन्दी दिखती तो है लेकिन बिखरी हुयी अर्थात देवनागरी टेक्स्ट सही प्रकार से रॅण्डर नहीं होता[1]। अतः वे ऍप्लीकेशनें जो कि हिन्दी प्रदर्शन हेतु फ़ोन के लेआउट इंजन पर निर्भर हैं (जैसे सभी अन्तर्निमित ऍप्लीकेशन), हिन्दी सही से नहीं दिखा सकती। स्वतन्त्र डेवल्पर इसके लिये फॉण्ट इंजन पर काम कर रहे हैं[2]।
आंशिक हिन्दी समर्थन के बावजूद फ़ोन में वे सॉफ्टवेयर हिन्दी सही से दिखा सकते हैं जो कि इसके लिये फ़ोन के फॉण्ट इंजन का प्रयोग न करके अपने फॉण्ट इंजन का प्रयोग कर रहे हों[3]।
हिन्दी इनपुट के लिये व्यवस्था का होना अनिश्चित है, हालाँकि संकेत मिलता है कि ऐसी व्यवस्था है[4]। हालाँकि हीीनदी कीबोर्ड हेेेतू एड ऑन उपलब्ध है परन्तु वह मानक की-बोर्ड ले-आउट इनस्क्रिप्ट पर आधारित नहीं है।
धन्यवाद्
No comments:
Post a Comment
कोई शिकायत, कोई सवाल हो तो comment में पूछो