Techni Tech
आपके अंदर क्रिएटिविटी है, और पैसा कमाने की लगन है, तो आप घर बैठे या फिर पार्ट टाइम पैसा कमा सकते हैं। वो भी फेसबुक के जरिये। जी हां, जिस फेसबुक का आप दोस्तों से बतियाने और मित्रों का हाल-चाल लेने के लिये इस्तेमाल करते हैं, उसी से आप 25 से 30 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें किसी निवेश की जरूरत नहीं।
फेसबुक से आप जरूर परिचित होंगे। आप अपनी वॉल पर आये दिन अपनी पर्सनल या सोशल इमेज भी शेयर करते होंगे। और कभी-कभी अपने मन की बात रख देते होंगे, क्योंकि हर बार लॉगइन करने में फेसबुक पूछता है What's in your mind.... अगर आपके माइंड में क्रिएटिव आईडिया हैं, तो उन्हें आज ही एक्सप्लोर करें और जुट जायें पैसा कमाने में। और हां इसके लिये किसी भी डिग्री-डिप्लोमा की जरूरत नहीं। और अगर आप किसी कंपनी में नौकरी भी कर रहे हैं, तो भी फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि फेसबुक आपको करायेगा एक्स्ट्रा इनकम।
क्या करना है आपको?
वैसे तो फेसबुक से पैसा कमारे के ढेरों तरीके हैं। इस सीरीज के इस पहले लेख में हम आपको सबसे आसान और सरल तरीका बताने जा रहे हैं।
किसी एक टॉपिक को सोचिये, जो आम लोगों की लाइफ से सीधा जुड़ा हुआ हो। फिर उसी टॉपिक से जुड़ा एक पेज क्रिएट करिये। साथ ही साथ एक ग्रुप भी। हम आपको बता दें कि ग्रुप की सीमाएं होती हैं, लेकिन पेज को लाइक करने की कोई सीमा नहीं। फिर किसी एक भाषा (जिस पर आपको कमांड हो) में पोस्ट करना शुरू करें।
ध्यान रहे, पोस्ट ऐसा होना चाहिये, जो ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर करें। फिर इस टॉपिक पर ग्रुप में डिसकशन करिये और ज्यादा से ज्यादा राय बटोरिये। एक समय आयेगा, जब आपके पेज पर लाइक्स तेजी से बढ़ने लगेंगे। जब आपके लाइक्स 1 लाख से ऊपर निकल जायेंगे तब आपको इस पेज से लाभ मिलना शुरू होगा।
ऐसे में आप कंपनियों से कॉन्टैक्ट करके, उनके आर्टिकल या फिर उनकी वेबसाइट का प्रोमोशन अपने पेज पर कर सकते हैं। ऐसा करने पर कंपनी आपको अच्छे दाम देगी।
अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कितनी आमदनी होगी, तो हम आपको बता दें कि 1 लाख लाइक वाले पेज या फिर 1 लाख फॉलोवर्स वाले ट्विवटर हैंडल को कंपनियां 25 से 30 हजार रुपए महीना तक देती हैं।
टिप्स जो आपको बनायेंगी इस काम में सफल
ओरिजनल अकाउंट
अगर पैसा कमाने जा रहे हैं, तो कभी फेक अकाउंट से साइन अप मत करें। अपना फोन नंबर व अन्य डीटेल जरूर दें।
हर रोज लॉग इन करें
यदि आप अपने पेज से पैसा कमाने की सोच रहे हैं, तो उसे हर रोज अपडेट करें। क्योंकि कंपनियां कैम्पेन देने से पहले पेज चेक करती हैं।
फेसबुक एनालिटिक्स का ज्ञान
फेसबुक पेज बनाने के बाद उसकी एनालिटिक्स का ज्ञान जरूर प्राप्त करें, नियमित अध्ययन करें और पेज के बारे में सभी जानकारियों से अपडेट रहें।
ई-मेल व फोन नंबर वैरीफिकेशन
फेसबुक पर दिये गये फोन नंबर व ईमेल आईडी का वैरीफिकेशन जरूर करवायें। ऐसा नहीं करने पर आपका अकाउंट बंद हो सकता है।
फॉलोवर्स को रिप्लाई करें
आपके फॉलोवर्स समय-समय पर आपको मैसेज भेजेंगे, उनका रिप्लाई जरूर दें, इससे आपके फॉलोवर्स लॉयल होंगे।
रचनात्मक यानि क्रिएटिव बनें
अपने पेज पर क्रिएटिविटी जरूर शो करें, क्योंकि एक ही ढर्रे पर चलने वाले पेज को लोग अनलाइक कर देते हैं।
No comments:
Post a Comment
कोई शिकायत, कोई सवाल हो तो comment में पूछो