Techni Tech is the free technical helper for you in hindi We are here you don't care

test

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, December 17, 2018

सऊदी अरब के कठोर कानून जान ले// Techni Tech //TT

सऊदी अरब की कठोर कानून


हेल्लो दोस्तो

मौत की सजा देने वाली देश के बारे में अगर बात करे तो सऊदी अरब का नाम अवश्य आता है क्योंकि यह के कानून इतना शख्त है कि कोई कानून तोड़ने की कोशिश भी नही करता, आज हम वहां के कुछ कानून आपको बताते है जान ले।

1. सऊदी अरब में महिलाओं को हर समय हिजाब में रहना पड़ता है. यहां तक की वहां पर किसी महिला का रेप होता है तो उस दोषी को तब तक सजा नहीं मिलती है जब तक की केस के चार गवाह न हो.

2.सऊदी अरब में विहावित महिलाएं गैर मर्दों से नहीं मिल सकती है. वहां की महिलाएं जब भी किसी पब्लिक प्लेस में जाती हैं तो उनके साथ घर का एक पुरूष सदस्य भी जाता है. अन्यथा वो कानून तोड़ने के दायरे में आता है.

3. सऊदी अरब दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जहां महिलाओं पर कुछ खास पाबंदी लगी हूई है. यहां की महिलाएं अगर घर से बाहर निकलती हैं तो शरीर में उनका केवल आंख और हाथ दिखना चाहिए. बाकी सब हिजाब से ढका रहता है.

4. सऊदी अरब मौत में की सजा देने वाले मुल्कों में नंबर चार पर आता है. यहां पर भीड़ के बीच में ही व्यक्ति का गला काटकर मौत की सजा दी जाती है.

5. सऊदी अरब दुनिया का एकमात्र ऐसा देश माना जाता है जहां की महिलाओं को बैंक एकाउंट खोलने के लिए पति से इजाजत लेनी पड़ती है. अन्यथा एकाउंट नहीं खुलेगा.

6. सऊदी अरब में पोर्न देखने पर भी खास पाबंदी है. ऐसा करते पकड़े जाने वालों के लिए कठोर कानून है जिसके तहत दंड दिया जाता है.

7. यहां की महिलाएं जहाज तो उड़ा सकती हैं लेकिन कार नहीं चला सकती. पूरे देश में महिलाओं के कार ड्राइविंग पर पाबंदी है.

8. इस देश में आप वैलेंटाइन डे भी नहीं मना सकते. देश के दुकानदारों को इस समय दिल के आकार की चीजे रखने पर भी रोक है.

9.आपको ये बात जानकर हैरानी होगी की साल 2012 में महिलाओं की समान वाली दुकान पर भी पुरूष ही काम करते थे लेकिन फिलहाल इस कानून पर रोक लगा हुआ है.

10. सऊदी अरब में चोरी करने के बाद पकड़े जाने पर पब्लिकली हाथ काट दिया जाता है. इसलिए वहां चोरी भी नहीं होती.

तो comment करे की ऐसा कानून  सही है या नही और क्या कोई ऐसे कानून के होते हुए गुनाह कर सकता है , और हमारा सवाल यह भी है कि ऐसा कानून हमारे देश में भी होना चाहिए या नही?

No comments:

Post a Comment

कोई शिकायत, कोई सवाल हो तो comment में पूछो

Post Top Ad

Your Ad Spot