Your whatsapp account going to be blocked so how can secure your whatsapp account from blocking
दोस्तों जैसा कि आप जानते हो कि अगर हम अपने Facebook Account से कोई गलत काम करते हैं, spaming करते हैं या फेसबुक के नियमों के विरुद्ध काम करते हैं, तो फेसबुक हमारे Account को block कर देता है !
तो दोस्तों इसी प्रकार अब व्हॉट्सएप ने भी अपनी कुछ privacy Policies और नियम बनाए है ! अगर आपका whatsapp account इन नियमों की पालना नहीं करता है, तो व्हॉट्सएप आपके खाते को बंद कर सकता है ! व्हॉट्सएप ने टैक्सट मॉनिटरिंग करना शुरू कर दिया है ! अगर आपका account सही नहीं पाया गया तो आपको बिना किसी नोटिस के सिर्फ एक ही मैसेज आएगा कि “your whatsapp account blocked”
इस पोस्ट में मैं आपको वो सभी व्हॉट्सएप के नियम हिन्दी में बताउंगा जिसका पालन करके आप अपने whatsapp account को block होने से बचा सकते हैं !
Whatsapp privacy policy in hindi
- यदि आप Fake account चला रहे हो जैसे कि अगर आप पुरूष है और महिला के नाम से प्रोफाईल बना रखी है तो आपका Account block हो सकता है !
- आपको कोई भी ऐसा कमेंट (ग्रुप में) या मैसेज नहीं करना है जिसमें किसी को defame किया हो, गाली दी हो, धमकी दी हो !
- आपको कोई भी ऐसा मैसेज या विडीयो नहीं भेजना है जिसमें अपराध को प्रेरित किया गया हो !
- आपके account से बहुत सारे मैसेज किए जा रहे हैं उन लोगों को जो आपकी contect list में नहीं है तो आपका खाता मुशीबत में आ सकता है !
- यदि आपके Whatsapp account को कई लोगों ने रिपोर्ट किया है तो एक ब्लॉक बनता है !
- अगर कई लोगों ने आपको whatsapp ब्लॉक कर रखा है तो भी आपका खाता ब्लॉक हो सकता है !
- यदि आप वहॉट्सएप के जैसे ही whatsapp plus जैसे third party एप युज करते हैं तो आपका खाता ब्लॉक हो सकता है !
- यदि आप वहॉट्सएप के कोड्स को modify करते हो या उसके साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ करने की कोशिश करते हो तो खाता ब्लॉक हो सकता है !
तो दोस्तों इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप अपने व्हॉट्सएप खाते को सुरक्षित कर सकते हैं ! लेकिन दोस्तों आपको ज्यादा घबराने की आवश्यकता नहीं है क्युकि अगर आपके खाते से बहुत ही ज्यादा बार इन नियमों का उलंघन होगा तो ही खाता ब्लॉक होगा ! पोस्ट अच्छी लगे तो एक प्यारा सा कमेंट कर देना !
No comments:
Post a Comment
कोई शिकायत, कोई सवाल हो तो comment में पूछो