Techni Tech में आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम गूगल कंपनी के एक बहुत ही बेहतरीन ब्राउज़र के बारे में जानेगें | इस ब्राउज़र का नाम गूगल क्रोम ( Google Chrome ) है | इन्टरनेट पर कुछ भी खोजने के लिए लोग इस ब्राउज़र का सबसे ज्यादा इस्तेमाल क्यों करते हैं ? हम इसके बारे में भी जानेगें और इसमें क्या-क्या फैसिलिटी हैं | हम इसके अंदर छिपे एक छोटे से गेम के बारे में भी जानेगें |
गूगल क्रोम एक वेब ब्राउज़र हैं यह गूगल का प्रोडक्ट हैं | यह सभी लोगो के लिए बिलकुल मुफ्त हैं | यह सभी प्लेटफार्म पर बहुत अच्छे से काम करता है जैसे: मोबाइल, कंप्यूटर, टेबलेट इत्यादि | यह इन्टरनेट पर कोई भी वेबसाइट, ब्लॉग इत्यादी ब्राउज़र करने और गूगल पर सर्च करने के काम में इस्तेमाल होता है | इस ब्राउज़र को लोगो सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं यानि इस ब्राउज़र का उपयोग करने वाले यूजर की संख्या सबसे ज्यादा है | इस ब्राउज़र का उपयोग लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल इसके आसान यूजर इंटरफ़ेस के कारण करते हैं | इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है और इसके अंदर काफी काम के फैसिलिटी (Features) यूजर के लिए दिए गएँ हैं | असल में हम जब में अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट उपयोग करते हिं तो हमें एक ऐसे ब्राउज़र की जरूरत होती है जिसे मदद से हम इन्टरनेट पर कुछ सर्च यानि खोज सकें और इस काम के लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र सबसे बेस्ट हैं इस पर सबसे ज्यादा यूजर Trust करते हैं, पासवर्ड क्रेडिट कार्ड इत्यादि सुरक्षा के मामले में क्रोम बेस्ट है |
गूगल क्रोम क्या है -What is Google Chrome
अगर आपको इस ब्राउज़र में कुछ अलग या स्पेशल फैसिलिटी (Features) चाहिए तो इसके लिए गूगल क्रोम काएक्सटेंशन आते हैं | क्रोम ब्राउज़र के लिए बहुत सारे एक्सटेंशन मौजूद हैं जिन्हें आप अपने जरूरत के अनुसार क्रोम ब्राउज़र में जोड़ (add) सकते हैं | अगर हम इंडिया की बात करें तो यहाँ भी क्रोम ब्राउज़र को ही लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं हालांकि मोबाइल के लिए ज्यादातर लोग दूसरें कंपनी चाइना का UC Browser इस्तेमाल करते हैं | गूगल क्रोम ब्राउज़र में लोगों के लिए एक छोटा सा गेम भी हैं | इस गेम को आप उस समय खेल सकते हैं जब आपके कंप्यूटर में किसी कारण इन्टरनेट बंद हो जैसे कभी सर्वर डाउन या फिर कोई दूसरे समस्या के कारण इन्टरनेट बंद हो तो आप इस छोटे से गेम को खेल सकते हैं | इस गेम को खेलने के लिए आप कीबोर्ड में Space बटन या एरो कीज का उपयोग कर सकते हैं |
Ut wisi enim ad minim veniam, quis nostrud exerci tation ullamcorper suscipit lobortis nisl ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis autem vel eum iriure dolor in hendrerit in vulputate velit esse molestie consequat.
Duis autem vel eum iriure dolor in hendrerit in vulputate velit esse molestie consequat, vel illum dolore eu feugiat nulla facilisis at vero eros et accumsan et iusto odio dignissim qui blandit praesent luptatum zzril delenit augue duis. Read More
No comments:
Post a Comment
कोई शिकायत, कोई सवाल हो तो comment में पूछो